India VS West Indies 3rd ODI: Virat Kohli wins Toss, Elect To bowl first | वनइंडिया हिंदी

2018-10-27 1

India VS West Indies 3rd ODI: Virat Kohli wins Toss, Elect To bowl first. The return of pacers Bhuvneshwar Kumar and Jasprit Bumrah has boosted hosts India as they take on a spirited Windies team in the third ODI at the Maharashtra Cricket Association Stadium in Pune.

#IndiaVSWestIndies #ViratKohli #Toss

भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला | भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज पुणे में वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी मात दी थी जबकि दूसरे वनडे मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ।